छत्तीसगढ़ में निकली 17 हजार से अधिक पदों की बम्पर नौकरी
![](https://golden36garh.com/wp-content/uploads/2024/07/JOB_ALERTS.png)
छत्तीसगढ़ में निकली 17 हजार से अधिक पदों की बम्पर नौकरी
छत्तीसगढ़ में इन दिनों में 17 हजार से अधिक पदों की बम्पर नौकरी निकली हुई है I यह कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होगा I सीजीएलई एग्जाम में आवेदन करने के लिए स्नातक होना जरुरी है I कुछ पदों के लिए जैसे-सहायक ऑडिटर या एकाउंटेंट अधिकारी के लिए सीए, सीएस, एमबीए, कास्ट मैनेग्मेंट या अन्य डिग्री जरुरी पड़ सकता है I यह एग्जाम स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से सितम्बर में आयोजित किया जाएगा I परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 24 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा फीस 25 जुलाई तक जमा किया जाएगा I
इस बार 17,727 पदों के लिए भर्ती निकली है। पिछली वर्ष 8,415 पद थे। इस तरह से पिछली बार की तुलना में 9,312 पद ज्यादा हैं। जूनियर स्टेटिस्टिकल ऑफिसर पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री और बारहवीं में गणित में न्यूनतम 60% होना जरूरी है। इसके लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए हैं। महिला, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और पूर्व सैनिकों को फीस से छूट दी गई है। वैकेंसी से संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं I
READ MORE :