एसीबी ने क्लर्क को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार
एसीबी ने रिश्वत लेते हुए क्लर्क को रंगे हाथों किया गिरफ्तार
आजकल भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी इतना बढ़ गया है । हर जगह लोग ऊँगली टेढ़ी करके पैसा कमाना चाहते हैं । आप पटवारी के पास चले जाओ, चाहे वकील के पास चले जाओ, पुलिस के पास थाने में FIR करने चले जाओ, हर जगह रिश्वतखोरी पनप रहा है । ऐसी ही घटना राजधानी रायपुर से निकलकर सामने आया है । जहाँ एंटी करप्शन ब्यूरो ने अस्पताल के क्लर्क को बीस हजार रूपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है । राजधानी रायपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग के एक क्लर्क को 20,000 रु. रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । क्लर्क का नाम सूरज नाग बताया जा रहा है जिसने दो साल के अध्ययन अवकाश के बदले में 20,000 रु. रिश्वत के रूप में मांग किया था । एंटी करप्शन ब्यूरो ने क्लर्क को राजेंद्र नगर विजेता कॉम्प्लेक्स स्थित घर के पास रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
इन्हें भी पढ़ें :-