छत्तीसगढ़ में हुआ कोरोना ब्लास्ट! सभी जिलो के अनुसार बीते दिन के आंकड़े जारी किये गये।
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का विस्फोट हुआ है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में 3,162 नए लोगों में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे अब यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,37,940 हो गई है। इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमित 11 मरीजों की मौत हुई है। शनिवार को 71 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 440 लोगों ने गृह पृथकवास (Home Isolation) पूर्ण किया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को संक्रमण के 3,162 नए मामले सामने आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 796, दुर्ग से 1128, राजनांदगांव से 222, बालोद से 77, बेमेतरा से 124, कबीरधाम से 31, धमतरी से 34, बलौदाबाजार से 53, महासमुंद से 92, गरियाबंद से 11, बिलासपुर से 137, रायगढ़ से 37, कोरबा से 52, जांजगीर-चांपा से 24, मुंगेली से नौ, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 15, सरगुजा से 83, कोरिया से 49, सूरजपुर से 54, बलरामपुर से तीन, जशपुर से 51, बस्तर से 20, कोंडागांव से 24, दंतेवाड़ा से नौ, सुकमा से एक, कांकेर से 21, नारायणपुर से चार और अन्य राज्य से एक मामला शामिल है।