चुनाव आयोग द्वारा मारवाही उप चुनाव की तारीख का ऐलान, क्षेत्र में आचार संहिता लागू!
मारवाही उपचुनाव की बिगुल बज चुकी है। चुनाव आयोग ने तारीख का ऐलान कर दिया है। 16 अक्टूबर को नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जहाँ 19 अक्टूबर तक ले सकेंगे नाम वापस। चुनावी बिगुल बजते ही चुनाव आयोग अपने कार्यों में जुट गई हैं इसी के साथ ही पूरे जिले में धारा 144 और आचार संहिता लागू कर दी गई है। जिसके पश्चात विधानसभा क्षेत्र में आने जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा राही है। साथ ही वाहनों की चेकिंग भी शुरूकर दी गई है। जीपीएम कलेक्टर डोमन सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी शिकायत का निष्पक्ष जांच किया जाए तथा कार्यवाही की जाए। इसी बीच आज कोरबा पेंटर मार्ग में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने चेकिंग का समर्थन करते हुए लोगों से अपील की है कि प्रशासन के कार्य में सहयोग करें।