भूखे व ज़रूरतमंदों का सहारा बना गुरु घासीदास सेवा समिति सतनाम भवन!

May be an image of one or more people, people standing and outdoors
गुरु घासीदास सेवा समिति सतनाम भवन सेक्टर 6
गोल्डन छत्तीसगढ़ के मुख्य संपादक शुभम कोसले से मीडिया प्रभारी निशा देशलहरे ने बातचीत कर इस कार्य की रूपरेखा को साझा किया:-
गुरु घासीदास सेवा समिति सतनाम भवन सेक्टर 6 का उद्देश्य :

कोरोना महामारी के दौरान 1 मई से होम क्वारेन्टाइन में रहने वाले परिवारों को गुरु घासीदास सेवा समिति सतनाम भवन सेक्टर 6 के द्वारा पहले दिन 100 लोग व दूसरे दिन 60 लोगो के लिए फ़ूड पैकेट वितरण किया गया। समिति के अध्यक्ष संत केशकर जी के पहल पर महासचिव जवाहर लाल कौशल जी, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के कोषाध्यक्ष गजेंद्र साय जी के सहमति से जरूरतमन्दो तक फ़ूड पैकेट पहुचाने की जिम्मेदारी समाज के युवा पदाधिकारियो ने उठायी। लगातार दो दिन से वे जरूरतमंद तक समय पर फ़ूड पैकेट वितरण कर रहे है।

कौन कौन इस मिशन के अंतर्गत कार्यरत?

वितरण करने वालो में मनीष बराहेन, सुरेन्द्र बाघमारे, लोकेश भारती, सतीश डाहरे, पंकज मारकंडे, रूपेश बारले, रितेश चेलक, आयुष पटेल उपस्थित थे। समाज के युवाएं लोगो को जरुरतमन्दो की सहायता करने के लिए सेनेटाइजर व मास्क लगाकर जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकलने की भी अपील कर रहे है

इस मिशन से कैसे जुड़ सकते हैं ?

मीडिया प्रभारी निशा देशलहरे व अन्य साथियों ने आम जनताओ को अपने अपने क्षेत्रों में आसपास ज़रूरत मन्दो को भोजन करवा कर इस अभियान से जुड़ने की अपील की है। इस अभियान की जानकारी फेसबुक और इन्स्टाग्राम में निशा देशलहरे की प्रोफाइल से ले सकते हैं।

…शुभम कोसले, मुख्य संपादक, गोल्डन छत्तीसगढ़ की कलम से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *