छत्तीसगढ़ के प्रमुख खबरे एक ही पेज पर। गोल्डन छत्तीसगढ़ की यह बिग ब्रेकिंग न्यूज़!

BIG BREAKING HEADLINES : GOLDEN CHHATTISGARH
कोरोना हारेगा- छत्तीसगढ़ जीतेगा, 3 मई 2021 को 14,376 लोगो ने कोरोना को दी शिकस्त।
छत्तीसगढ़ में अब तक लग चुकी है कुल 56,22,933 वैक्सीन की डोज।
बिलासपुर के श्री जवाहरलाल पाली ने जीती कोविड की जंग।68 साल की आयु एवं लकवा ग्रस्त होने के बावजूद भी उन्होंने 14 दिनों के भीतर कोविड की जंग जीत ली।
कटघोरा वनविभाग, कोरबा के कर्मचारी द्वारा तमूरा बजाकर छत्तीसगढ़ी गीत के माध्यम से कोरोना टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियां दूर की जा रही हैं और लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में पिछले एक हफ्ते में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या संक्रमितों की संख्या से अधिक।
ऑनलाइन या साइबर ठगी की शिकायत के लिए थाना जाने की जरूरत नहीं, हेल्पलाइन नंबर 155260 या www.cybercrime.gov.in में दर्ज कर सकेंगे शिकयत।
रेमेडीसिविर, टेसीलीजुमाब इंजेक्शन और प्लाज़मा थेरेपी के सिर्फ अस्पतालों में ही प्रयोग, घर में लग सकते इंजेक्शन, स्वास्थ्य विभाग द्वारर प्रोटोकॉल जरी।