लड़ेगा छत्तीसगढ़ तभी तो जीतेगा छत्तीसगढ़ – वैक्सीनेशन की प्रक्रिया प्रारंभ!

May be an image of text that says "30.04.2021 मास्क ठीक ढंग पहनें हाथों को नियमित रुप धोएं #CGFightsCorona द्त्तीसगद जीतेगा 12,804 लोगों ने कोरोना को दी शिकस्त आपस में6 फीट की दूरी बनाएं तथ्य फैलाएं डरनहीं"
30.04.21

छत्तीसगढ़ में हुई वैक्सीनेशन प्रक्रिया के लिए पंजीयन जिसमे आज से वैक्सीनेशन लगने शुरू ही गये। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना से बचाव, रोकथाम एवं टीकाकरण के संबंध में प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि इस समय पूरी दुनिया कोरोना की महामारी से जूझ रही है। तत्कालीन सरकार के 15 वर्षों के शासन काल मे स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं को कभी पर्याप्त महत्व नहीं दिया गया। इन परिस्थितियों में कोरोना जैसी महामारी का सामना करना एक बड़ी चुनौती थी परंतु हमने अब तक इस चुनौती का पूरी सक्षमता से सामना किया है। हमने प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं के ढांचे एवं व्यवस्था में सुधार हेतु काफी काम किया है जिसके कारण ही कोरोना के प्रबंधन में हमारे राज्य की स्थिति अन्य राज्यो की तुलना में काफी बेहतर हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts