“स्वच्छ बहतराई अभियान” के अंतर्गत- (मुक्तिधाम सेवा समिति बहतराई) के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस में स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया।
“स्वच्छ बहतराई अभियान” के अंतर्गत- (मुक्तिधाम सेवा समिति बहतराई) के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बहतराई, बी.आर.यादव नगर वार्ड क्र. 49 के मुक्तिधाम में स्वच्छता अभियान के पश्चात वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया। (मुक्तिधाम सेवा समिति बहतराई) के युवाओं के नेतृत्व में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में बेलतरा विधायक- रजनीश सिंह ठाकुर, बिलासपुर सांसद- अरूण साव, जनपद उपाध्यक्ष- विक्रम सिंह ठाकुर, वार्ड पार्षद- राकेश वर्मा, भूपेंद्र साहू, शंकर लाल गंधर्व, पंडित श्री मुकेश तिवारी जी, ईश्वर दुबे, माधो सिंह ठाकुर, राजू गंधर्व, बबीता ताम्रकार, मनीराम ध्रुव, दीपा गंधर्व, ललीता मरकाम, छत्रपाल सिंह, महेश साहू, संजू महाराज, गोपाल साहू, महारथी यादव आदि के साथ ही बड़ी संख्या में आसपास के नागरिक भी शामिल हुए।