Big Breaking News: जनअदालत के बिच हुई जवान राकेश्वर मनहास की रिहाई! 5 दिन रहे नक्सलियों के कब्ज़े में
बीजापुर नक्सली हमला : बड़ी खबर बीजापुर के तर्रेम में नक्सली मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने जवान राकेश्वर मनहास को अपने कब्जे में कर बंधक बना लिया था। सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार जवान राकेश्वर मनहास को आज नक्सलियों ने जन अदालत लगा कर छोड़ दिया है। नक्सली और सरकार के बीच वार्तालाप करवाने में 4 मध्यस्तो पद्मश्री धर्मपाल सैनी, तेलम बोरैया, बीजापुर मुरतंडा सरपंच सुखमती हक्का, रिटायर्ड शिक्षक रुद्र करे ने अहम भूमिका निभाई व स्थानीय जनताओं ने जवान को छुड़ाने में कड़ी मसक्कत की।
कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर मनहास तर्रेम थाना पहुँच चुके है। चॉपर की मदद से उन्हें राजधानी रायपुर लाया जाएगा लेकिन इससे पहले उनकी स्वास्थ्य जांच की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में अभी किसी ने भी प्रशासनिक बयान खुल कर सामने नहीं दिया हैं। बीते दिन नक्सलियों ने बीजापुर के पत्रकार को कॉल पर जानकरी दी थी कि लापता जवान राकेश्वर मनहास उनके गिरफ्त में है तत्पश्चात से ही सुरक्षा बल, शाशन व प्रशासन उन्हें सुरक्षित वापस लाने की कार्यवाही में जुटी रहीं। नक्सलियों ने जवान राकेश्वर मनहास की एक तस्वीर जारी कर बताया कि वे उनके पास सुरक्षित है जिसे आज उन्हकने ने रिहा कर दिया है। फिलहाल उन्हें अभी मेडिकल जांच के बाद राजधानी लाया जायेगा।