नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन की नई पहल “NACHA India- SOS COVID Fighters”
17.6 मिलियन Cases 198 K मृत्यु चक्र के अंतर्राष्ट्रीय आंकड़ो ने आज दुनिया को झिंझोड़ कर रख दिया हैं। दुर्भाग्यवर्ष आज हिंदुस्तान नंबर 1 के स्थान पर हैं। 139 करोड़ भारतियों की जिंदगियां अस्तव्यस्त से कही अधिक खतरे पर हैं। व्यवस्थाएं और चिकित्सा सुविधाएं ध्वस्त हो गई हैं। डॉक्टरों और सुरक्षाकर्मी अविराम स्थिति को सँभालने में जूटे हैं ऐसे में कई NGOs ने भी अपनी मानवीयता दिखाई हैं और इसी कड़ी में विदेशो की अच्छी कंपनियों में पदस्त अनिवासी छत्तीसगढ़ियों ने भी हर संभव मदद का हाथ आगे बढ़ाया हैं।
गोल्डन छत्तीसगढ़ के मुख्य संपादक शुभम कोसले से नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (NACHA) की संस्थापक-संरक्षक श्रीमती दीपाली सरावगी ने बातचीत कर इस कार्य की रूपरेखा को साझा किया:-
NACHA को क्यूँ लगा कि उन्हें अब COVID FIGHTERS के रूप में उतरना चाहिए?
आज दुनिया भयंकर महामारी से गुज़र रही हैं जिसमे भारत हर दूसरा व्यक्ति संक्रमण का शिकार हो रहा हैं। एसे में COVID योद्धाओ की संख्या बढ़ाना अत्यंत आवश्यक हो चला हैं। नाचा प्रत्येक सुख अवसर के साथ-साथ दुःख की घड़ी में भी अपने भारतवासियों के लिए प्रबलता से खड़ा है। इसलिए हमने NACHA India- SOS COVID Fighters लांच कर भयावक स्थिति को कम करने की कोशिश की हैं, SOS अर्थात SAVE OUR SOUL.
NACHA India- SOS COVID Fighters को लांच हुए कितने दिन हुए और कितनो की सदस्यता इसमें जोड़ी जा चुकी हैं?
सबसे पहले इस इनिशिएटिव को दीपाली सरावगी, गणेश कर, मनिका अगवानी, एस्विन सुखदेव, अबीर रॉय, शाम्भवी शुक्ल, गीतांजलि बनर्जी, अरुण मिश्रा, कृति शुक्ला, विवेक दुबे, राहुल श्रीवास्तव ने शुरुवात की जो आज छत्तीसगढ़ से आगे बढ़ कर पुरे भारत में एक प्लेटफार्म स्वरूप कार्य करने स्थापित हो चूका हैं। इस समूह को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर लांच किया गया हैं खास कर फेसबुक के माध्यम से इस समूह में लांच के 4 दिन के भीतर ही 1000 से अधिक लोगो ने अपनी सदस्यता सुनिश्चित करवा ली हैं। दुनिया के कई देशों जैसे सिंगापोर, अमेरिका, हिंदुस्तान ने इस समूह में अपनी सदस्यता रजिस्टर करवाई हैं।
NACHA India- SOS COVID Fighters का मुख्य उद्देश्य के बारे में आप क्या कहना चाहेंगी?
हमने इस महामारी के दौरान अपने देश की मदद करने के लिए इस समूह का निर्माण किया। इस समूह का उद्देश्य किसी भी तरह से एक दूसरे की मदद करना है। ऑक्सीजन सिलेंडरों / बिस्तरों / अस्पताल / भोजन / किराने का सामान / जरूरत की किसी भी चीज़ की व्यवस्था करना हैं। यह समूह दिन रात 24*7 कार्य कर रही हैं। यह प्रत्येक छत्तीसगढ़ियों के लिए गर्व की बात हैं कि वह इस संकट के समय में अपने भारत देश के लिए इस समूह के माध्यम से बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। हमें ऐसे ही ज़िम्मेदार नागरिकों की आवश्यकता हैं जो इस समूह से जुड़ कर कोरोना मरीज़ों की सहायता करने में हमारी मदद कर सकें।
आम जनतायें या कोई भी जनसाधारण इस समूह से कैसे जुड़ सकता हैं?
इस समूह में शामिल होने के लिए फेसबुक में NACHA India- SOS COVID Fighters सर्च करें या इस URL को कॉपी करें https://www.facebook.com/groups/1163587674069985/?ref=share.
निचे दिए गये नंबर्स पर भी आप बेझिझक मदद के लिए अपना प्रस्ताव रख सकते हैं।
- Deepali Saraogi 1-908-210-3800
- Ganesh Kar 1-908-635-3414
- Monica Agwani 1-515-305-5060
- Eshwin Sukhdeve 1-658-435-4254
- Abir Roy 1-919-519-8081
- Vivek Dubey 1-704-231-9784
- Shambhavi Shukla 1-612-999-4637
- Geetanjali Banerjee 1-832-270-6263
- Kirti Shukla 1-512-662-0834
…शुभम कोसले, मुख्य संपादक, गोल्डन छत्तीसगढ़ की कलम से