छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य जिसने 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए निशुल्क कोरोना टीका लगाए जाने की शुरुआत की!

May be an image of 1 person, standing and screen

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज 1 मई से छत्तीसगढ़ राज्य में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक की उम्र के लोगों को निशुल्क कोरोना टीका लगाने के महाअभियान का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर भिलाई, दुर्ग ,रायपुर में टीकाकरण टीम और टीका लगाने वाले को बधाई और शुभकामनाएं दी । उन्होंने इस मौके पर टीका लगवाने वालों से भी चर्चा की और उन्हें कोरोना संक्रमण से बचने के लिए नियमों का पालन करने की भी सलाह दी। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य जिसने 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए निशुल्क कोरोना टीका लगाए जाने की शुरुआत आज एक मई से कर दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *