सतनामी समाज के धर्मगुरु उत्तम साहेब का आज स्वर्गवास। राजधर्म गुरुओं ने पीड़ा को किया फेसबुक के माध्यम से साझा।

भंडारपुरी धाम निवासरत बेहद उम्दादिली, खुशमिजाज, जिंदादिली व्यक्तित्व के धनी गौतम साहेब गुरु उत्तम साहेब का आज 50वें वर्ष की उम्र में स्वर्गवास हो गया। सूत्रों के मुताबिक उनका स्वर्गवास 20 अप्रैल दोपहर 3:00 बजे हुआ। इस खबर को सुनते ही सतनामी समाज में दुख की लहर दौड़ पड़ी। धर्मगुरु उत्तम साहेब के अनुयाई व चाहने वालों ने अपना दुख सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिये साझा किया। सतनामी समाज के राजधर्म गुरुओं ने बताया कि उत्तम साहेब का स्वर्गवास हो जाना समाज के लिए बेहद ही क्षतिपूर्ण हैं।

खबरों के मुताबिक, उत्तम गुरु सदैव युवाओं के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराया करते ताकि उनमें एक नई जोश और उमंग भर सके। धर्मगरू खुशवंत साहेब, फलदास साहेब, सौरभ साहेब, आसमदास गुरु गोसाई, शक्तिदास साहेब ने इस पीड़ा को फेसबुक व ट्विटर के माध्यम से साझा किया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts