1 मार्च को शुरू हुआ बिलासपुर के इतिहास में हवाई सेवा!

विगत कई वर्षों की राजनीतिक लड़ाईयों और चुनौतियों को पार करके आज बिलासपुर चकरभाठा बिलासा देवी केवट हवाई अड्डे का शुभारंभ किया गया। बिलासपुर चकरभाठा में इस गौरवमई क्षण का इतिहास बनने, पहले 1 मार्च को श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, कैबिनेट मिनिस्टर व विधानसभा अध्यक्ष श्री चरण दास महंत, नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक श्री शैलेश पांडे व अन्य राजनेताओं नेताओं और अफसरों ने हिस्सा लिया। बिलासा देवी केवट हवाई अड्डा बिलासपुर चकरभाटा पहला फ्लाइट उड़ान भरा। इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने भारत के नागरिक उड्यन मंत्री और आवास शहरी मामलों के मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी जी ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करते हुए कहा- भारत सरकार ने बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए लगभग ₹520000000 का बजट स्वीकृत किया है।
बिलासपुर से 72 सीटर के विमान के संचालन से बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, चिरमिरी, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया में स्थित कंपनियों में कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा साथ ही इससे क्षेत्र में व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। 1 मार्च की पहली फ्लाइट मैं यात्रियों ने जबलपुर से बिलासपुर की यात्रा पूरी की है और 45 यात्रियों ने प्रयागराज की तरफ यात्रा किया और पूरे हफ्ते की फ्लाइट में लगभग पुरी बुकिंग हो चुकी है।