सम्मान समारोह कार्यक्रम में आकाश को एक्टर, प्रोडूसर और फिटनेस मॉडल के लिए विशिष्ट सम्मान दिया

जाने आकाश को क्यो मिला यह सम्मान।

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज द्वारा आयोजित सतनाम सम्मान समारोह कार्यक्रम में श्रीमान आकाश डहरिया को एक्टर, प्रोडूसर और फिटनेस मॉडल के लिए उत्कृष्ट कार्य हेतु विशिष्ट सम्मान दिया गया, जहाँ छत्तीसगढ़ केँ सम्मानीय प्रमखो की उपस्थिति रही। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के कार्याक्रम में अध्यक्ष एल. एल.कोशले जी, महासचिव आर.पी. भतपहरी जी, कोषाध्यक्ष एस.जे.बतांडे जी थे। यहां संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन के श्रीमान. चन्द्रदेव राय जी मुख्य अतिथि रहे। इस कार्यक्रम में अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र जी और दिनेश लहरे जी की भी मौजूदगी रही। सतनाम सम्मान समारोह कार्यक्रम दो दिवसीय बैठक के साथ आयोजित हुई जिसमें छत्तीसगढ़ के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट श्री अजीत ऑग्रे भी सम्मिलित हुए। श्री अजित और श्री आकाश ने एक दूसरे से हाथ मिला कर बधाई का आदान प्रदान किया।

उल्लेखनीय योगदान व सफलता प्राप्त 100 व्यक्तियों को सम्मान


इस कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम गुरु घासीदास बाबा जी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात सतनामी समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान व सफलता प्राप्त 100 व्यक्तियों को प्रत्येक जिले से 22 उन्नति, कृषि में सफल, व्यवसाई, पत्रकारों तथा साहित्यकारों एवं शिक्षा के क्षेत्रों में राज्य स्तरीय पुरस्कार संस्था या व्यक्तियों को श्रीफल, शॉल एवं मैडल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। दिव्यांग व्यक्तियों को उपकरण भेंट किया गया चंद्र देव राय संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ़ ने धर्मशाला छत निर्माण के लिए 2000000 रुपए देने की घोषणा की।

फ़िल्म मेकिंग की ट्रेनिंग देते हैं श्री आकाश डहरिया।


श्री आकाश डहरिया जी की अभी हाल ही में दो मूवी ‘एक हिंदी और दूसरी हिंदी-छत्तीसगढ़ी’ मूवी। यह दोनों मूवी श्री आकाश डहरिया जी के होम प्रोडक्शन “एसकेडी फिल्म्स प्रोडक्शन” के बैनर तले बनी है जिसकी लागत अन्य छत्तीसगढ़ी फिल्मों से कहीं अधिक है। श्री आकाश डहरिया अपने होम प्रोडक्शन के बैनर तले एसकेडी अकैडमी आफ ड्रैमेटिक आर्ट्स, एसकेडी फिटनेस और एसकेडी फिल्म्स प्रोडक्शन का दायित्व संभालते हैं जिनके माध्यम से वह एक्टिंग, डांस, फिल्म डायरेक्शन, सिंगिंग, मॉडलिंग, जिम फिटनेस का ट्रेनिंग देते हैं वह साथ ही जरूरतमंदों को निशुल्क शिक्षा भी देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *