प्रशांत पाटनवार के नेतृत्व में 29 अगस्त को डेआउट संडे पार्टी क्लब इलयुम में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई
प्रशांत पाटनवार जी के नेतृत्व में 29 अगस्त को डेआउट संडे पार्टी क्लब इलयुम में सम्पन्न हुई जिसमे सेलेब्रिटी आकाश डहरिया फिल्म अभिनेता/निर्माता एवं अभिनेत्री काजल श्रीवास जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शोभा बढाने उपस्थित सीजी क्वीन काजल श्रीवास और अभिनेता /निर्माता आकाश डहरिया ने “मोर मन के कुरिया” के सफलतापूर्वक 2.5 मिलियन व्यूज पूरा करने पर केक कटिंग भी किया। दोनों सेलिब्रिटीज का स्वागत बिलासपुर में भव्य रूप से किया गया था। आकाश डहरिया ने कार्यक्रम के आयोजकों और उपस्थित सभी जनताओ का आभार व्यक्त कर कहा, ‘यह उनके लिए बेहद ही खूबसूरत और मजेदार पल हैं जिसे वह हर बार जीना चाहेंगे। काजल श्रीवास के बिलासपुर आगमन पर उनके फैंस के बिच काफी उत्साह रहा। यह पार्टी को प्रेजेंट- अनुभव सहगल, ऑर्गनाइज -मनीष तिवारी, प्रहलाद बरला एवं राजा साहू, सपोर्टेड- कान्हा केशरवानी एवं देवेश पाटनवार ने किया और मैनेज – PP event’s ने किया था।