Daily News Bulletins : गोल्डन छत्तीसगढ़ बिग ब्रेकिंग न्यूज़!

रायपुर लॉक डाउन में किराना, फल, सब्जी दुकान बंद। इमरजेंसी सुविधाएँ में मेडिकल स्टोर खुले रहने की इजाजत। आम जनताओ को पेट्रोल सुविधा नहीं मिलेगी। 9 अप्रैल से 19 अप्रैल सुबह तक लगे इस लॉक डाउन के अंतर्गत यदि किसी जनता को बेवजह घूमते पाया गया तो प्रशासन ने सख्त कार्यवाही कें दिए हैं निर्देश, FIR भी हो सकती हैं। केवल उन्हीं शादी ब्याह को अनुमति जिन्होंने पहले ही लिखित में कोविड को ध्यान में रख कर अनुमति ले ली थी। अब किसी भी शादी या कार्यक्रम को अनुमति नहीं होगी। इस साल भी सरकार “पढई तुहंर दुआरी” के अंतर्गत वर्चुअल पढाई करवाने के निर्देश दिए हैं। वर्चुअल पढाई कार्य्रकम की यह दूसरी पारी हैं जिसमे बच्चो को घर बैठे ही शिक्षा दी जायेगी। छतीसगढ़ में 10 हजार से अधिक नए केस सामने आएँ हैं जिसमे ५३ लोगो की जान चली गई हैं।