झन जाबे परदेश हुई रिलीज़ लोगों का मिल रहा है जबरदस्त रेस्पोंस

झन जाबे परदेश हुई रिलीज़ लोगों का मिल रहा है जबरदस्त रेस्पोंस

अभी हाल ही में रिलीज़ हुई छतीसगढ़ी फिल्म “झन जाबे परदेश” 21 मार्च से छत्तीसगढ़ के सभी सिनेघरों में दस्तक दे चुकी है जिसका दर्शकों और फैन्स के द्वारा फिल्म को देखने के बाद सकारात्मक प्रकिया देखने को मिल रहा है I बताया जा रहा है कि झन जाबे परदेश लोगों के पलायन और उन होने वाले अत्याचार के ऊपर बनी फिल्म है यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जिसे देखने के बाद हर छत्तीसगढ़वासी इस फिल्म में खुद को रूबरू कर पा रहा है और दर्शक इसे सभी को देखने की अपील भी कर रहे हैं I

मल्टी स्टारकास्ट से भरी हुई फिल्म

झन जाबे परदेश में एक से बढ़कर एक कई कलाकारों ने काम किया है जिसमें मुख्य कलाकर के रूप में अजय पटेल, ऋतू विश्वकर्मा, आराध्या सिन्हा, आकाश डहरिया, हेमलाल कौशल, सलीम अंसारी, उपासना वैष्णव, राजेश पाण्डेय, दिनेश शर्मा और धर्मेन्द्र चौबे जैसे मल्टीस्टार से भरी हुई फिल्म है I सम्राट सिने प्रोडक्शन के बैनर में बनी इस फिल्म का निर्देशन रतनकुमार ने किया है और इस फिल्म के निर्माता सम्राट तिवारी और बाबा देवांगन हैं I फिल्म में संगीत रोशन वैष्णव और विवेक निलेश शर्मा ने दिया है, वहीं इस फिल्म में अनुराग शर्मा, कंचन जोशी, मोनिका वर्मा, विवेक शर्मा, रोशन वैष्णव जैसे गायकों ने अपनी मधुर आवाज दी है I

हाउसफुल हुआ सिनेमाघर

21 मार्च को रिलीज़ हुई छत्तीसगढ़ी फिल्म झन जाबे परदेश कई सिनेमाघरों में हाउसफुल चल रही है वहीं दर्शक इस फिल्म के प्रति अपना भरपूर प्यार बरसा रहे हैं बिलासपुर, रायपुर, कोरबा जैसे अन्य कई शहरों में फिल्म के सभी शो हाउसफुल जा रहे है लोग दूर-दूर से फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर में खीचें चले आ रहे हैं I इस फिल्म को देखने के बाद दर्शक इसे पैसा वसूल फिल्म बता रहे हैं और फिल्म को देखने के बाद बाकी लोगों को भी झन जाबे परदेश देखने की अपील कर रहे हैं I

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts