अविराम, नाचा हैं तैयार! दान किये 5,51,000 रु मुख्यमंत्री सहायता कोष में

नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोशिएशन (NACHA) द्वारा कोरोना संकट के इस समय में पांच लाख इक्यावन हजार रुपये की सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान की गयी है। इस सहयोग के लिए छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोशिएशन (NACHA) के सदस्यों का आभार अपने सोशल मीडिया फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से व्यक्त किया हैं। नाचा के इस मानवीय कार्य को छत्तीसगढ़ की जनता काफी पसंद कर रही हैं क्यूंकि NACHA पहले से ही अपने बड़े दिल का परिचय छत्तीसगढ़ की जनता को करवाते आया हैं।

नाचा ने भी मुख्यमंत्री के इस पोस्ट के बाद अपने ऑफिसियल अकाउंट में इसकी जानकारी दी हैं जिसमे उन्होंने लिखा हैं; “CM of Chhattisgarh tweet on fund received from NACHA for COVID relief. NACHA thanks and appreciate of your tweet and message and hoping our contribution can help our state of Chhattisgarh during this pandemic.”

NACHA India- SOS COVID Fighters का मुख्य उद्देश्य:

इस महामारी के दौरान अपने देश की मदद करने के लिए इस समूह का निर्माण किया। इस समूह का उद्देश्य किसी भी तरह से एक दूसरे की मदद करना है। ऑक्सीजन सिलेंडरों / बिस्तरों / अस्पताल / भोजन / किराने का सामान / जरूरत की किसी भी चीज़ की व्यवस्था करना हैं। यह समूह दिन रात 24*7 कार्य कर रही हैं। यह प्रत्येक छत्तीसगढ़ियों के लिए गर्व की बात हैं कि वह इस संकट के समय में अपने भारत देश के लिए इस समूह के माध्यम से बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। हमें ऐसे ही ज़िम्मेदार नागरिकों की आवश्यकता हैं जो इस समूह से जुड़ कर कोरोना मरीज़ों की सहायता करने में हमारी मदद कर सकें।

निचे दिए गये नंबर्स पर भी आप बेझिझक मदद के लिए अपना प्रस्ताव रख सकते हैं।

  • Deepali Saraogi 1-908-210-3800
  • Ganesh Kar 1-908-635-3414
  • Monica Agwani 1-515-305-5060
  • Eshwin Sukhdeve 1-658-435-4254
  • Abir Roy 1-919-519-8081
  • Vivek Dubey 1-704-231-9784
  • Shambhavi Shukla 1-612-999-4637
  • Geetanjali Banerjee 1-832-270-6263
  • Kirti Shukla 1-512-662-0834

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *