NSUI की प्रदेश सचिव निशा देशलहरे ने विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात कर आभार प्रकट किया!

NSUI की प्रदेश सचिव निशा देशलहरे ने भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात कर सेक्टर 7 में विकास कार्यो की सौगात देने पर पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार प्रकट किया सेक्टर 7 में माननीय भिलाई विधायक श्री देवेन्द्र यादव जी एंव श्री लक्ष्मीपति राजू जी द्वारा सेक्टर 7 में चल रहे विकास कार्यो का जायज़ा लिया गया, साथ ही नए विकास कार्यो का भूमिपूजन भी किया जिसमें 52 लाख की लागत से सेक्टर 7 रेलवे बस्ती में सी सी रोड निर्माण, एवेन्यू ऐ पानी टंकी मैदान में सार्वजनिक दुर्गा पंडाल हेतु 16 लाख का डोम शेड निर्माण, बी एस पी क्षेत्र में पानी की समस्या देखते हुए 12 लाख रुपए की लागत से आर ओ प्लांट एवम वाटर एटीएम शामिल है।