डॉ. शिव डहरिया ने बढाया कदम, दान किए अपने एक माह के वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में!

छत्तीसगढ़ सरकार के नगरीय प्रशासन श्रम मंत्री आदरणीय डॉ शिवकुमार डहरिया ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया फेसबुक और ट्वीटर के ज़रिए अपने एक माह के वेतन दान की जानकारी दी हैं। बताया जा रहा हैं कि यह दान कैबिनेट मिनिस्टर डॉ. डहरिया ने कोरोना महामरी की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा की हैं। उन्होंने तकरीबन 1,30,000 रूपये राशी खाते में जमा करवाया हैं जो एक बड़ी राशी हैं। उनके इस कदम को राज्य के कई अधिकारीयों और मंत्रियो ने सराहा हैं और आभार व्यक्त किया हैं। नगरीय प्रशासन श्रम मंत्री आदरणीय डॉ शिवकुमार डहरिया अविराम शहरों और गाँवों में कार्यो की रुपरेखा पर कार्य कर रहे हैं।
हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार के नगरीय प्रशासन श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने अपनी राज्य की जनताओ से सेहत का ख्याल रखने अनुरोध करते हुए लिखा…
मुझे आशा है आप सजग और सपरिवार स्वस्थ होंगे। कृपया अपना ध्यान रखियेगा और कोविड सम्बन्धी सभी नियमों का पालन कीजियेगा। इस जंग में आपका यह योगदान सर्वदा सराहनीय रहेगा। मैं आप जैसे व्यक्तित्व के स्वस्थ जीवन की कामना करता हूँ; डॉ. शिवकुमार डहरिया