कमजोरी बदन दर्द कोरोना के नए लक्षण!
अब कोरोना पाजिटिव मरीजों के लक्षण बदले-बदले सामने आ रहे हैं। कभी सर्दी-जुकाम और बुखार कोरोना के मुख्य लक्षण माने जाते थे, लेकिन अब सिर व बदन दर्द और चक्कर आने के लक्षण भी सामने आ रहे हैं। सोमवार को जीआर मेडिकल कालेज से आई 797 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट में संक्रमित मिले 37 लोगों में से अधिकांश में यही लक्षण सामने आए हैं। डाक्टरों का कहना है कि कोरोना होने के अब कोई एक मापदंड नहीं रहा। यदि आपको कमजोरी या किसी अन्य तरह के लक्षण शरीर में आ रहे तो कोरोना की जांच कराएं, क्योंकि महामारी अपना रूप बदल रही है।डब्ल्यूएचओ के जिला प्रतिनिधि डा. एमएस राजावत का कहना है शहर में फिर कोविड-19 वायरस ही पैर पसार रहा है या कोविड का नया स्ट्रेन आ चुका है, इसकी जांच कराना अभी बाकी है। जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही संक्रमित मरीजों के सैंपल दिल्ली भेजकर इसका पता लगाया जाएगा। सोमवार को जेएएच के सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक में भर्ती ग्वालियर के 60 वर्षीय रत्नलाल की इलाज के दौरान रात में मौत हो गई। जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 282 हो चुकी, जिनमें से 20 मरीज सुपर स्पेशियलिटी में भर्ती होकर इलाज ले रहे हैं।