कोरोना ने रुकवाई जेलों में कैदियों से मुलाकात पर अनिश्चितकाल तक रोक!
प्रदेश की सभी जेलो में कैदियों से मुलाकात अनिश्चितकाल तक के लिए बंद कर दी गई है। बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते मुलाकात पर रोक लगाई गई है। आगामी आदेश तक के लिए कैदियों से मुलाकात पर रोक लगाई है। जेल मुख्यालय से सभी जेलों को आदेश जारी किया गया है। जेल प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि यह सभी मुलाकातें कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए कराई गई थी यानी मिलने वाले प्रत्येक कैदी ने अपने चेहरे पर मास्क भी लगाया हुआ था और 2 गज की दूरी भी रखी हुई थी। जेल में मुलाकातों का ये दौर आगे कुछ समय के लिए स्थगित रहेगा।
आपको बता दे कि पिछले वर्ष भी जेल अधिकारी के मुताबिक अब कोरोना को लेकर तिहाड़ जेल में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं था। लिहाजा जेलों में बंद रिश्तेदार कैदियों को फिर से मुलाकात करवाने का सिलसिला रोक दिए गए थे। जेलों में मौजूद कैदी भी इन मुलाकातों के बंद होने से खासे परेशान थे और यही सिलसिला फिर से कैदियों के रिश्तेदार को फिर से आगामी आदेश तक घर मे रहना होगा