पुलिस के डर से लड़का चढ़ा सौ फीट ऊँचे टावर में
पुलिस के डर से लड़का चढ़ा सौ फीट ऊँचे टावर में
भिलाई नगर में एक लड़के के 100 फीट ऊँचे टावर में चढ़ जाने से हड़कंप मच गया है I मिली जानकारी के अनुसार जवाहर नगर में एक लड़का सौ फीट ऊँचे टावर में चढ़ गया है I लड़के का नाम राहुल बंसोड बताया जा रहा है और वह बाबा दीप सिंह नगर का निवासी है I एसीसीयू की टीम चोरी के एक मामले में उससे पूछताछ के लिए उसे लेने के लिए घर गई थी। इसकी खबर लगते ही लड़का मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। लड़का मोबाइल टॉवर के ऊपर से एक ही बात बोल रहा है यदि उसे पकड़ने की कोशिश की गई तो वह टॉवर से नीचे कूद जाएगा।
इसकी सूचना पुलिस को दिया गया I एसीसीयू की टीम ने घर में चोरी करने वाले एक युवक को हिरासत में लिया। उसने राहुल बंसोड़ के साथ मिलकर चोरी करने की बात बताई और चोरी का कुछ सामान उसके पास होने की जानकारी दी। इस पर एसीसीयू की टीम राहुल बंसोड़ के घर पर पहुंची लेकिन, संदेही पकड़े जाने के डर से मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया I लड़के द्वारा टावर में चढ़ जाने से एसीसीयू की टीम के हाथ-पैर कांप रहे हैं I इससे पहले भी एक वारदात में एक आरोपी चौथी मंजिल से कूद गया था जिससे उसकी अस्पताल में मौत हो गया था I इसलिए पुलिस वालों की जान हलक में आ गई है I
छः घंटे बाद भी चढ़ा रहा टावर के ऊपर
पुलिस लगातार राहुल बंसोड को समझाने की कोशिश कर रहा है I ताकि वह नीचे उतर आये I लेकिन आलम ऐसा है की छः घंटे बीत गये राहुल बंसोड उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है I इधर रेस्क्यू टीम को भी अभी सूचित नहीं किया गया है I अगर नीचे कूद गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा I एएसपी क्राइम ऋचा मिश्रा ने कहा, चोरी के की संदेह करने वाले ने राहुल बंसोड़ के बारे में जानकारी दी थी। जिसके बाद उससे पूछताछ के लिए पुलिस की टीम पहुंची थी लेकिन, वो मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया है।
इन्हें भी पढ़ें :-