शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टरों की आबादी में हुई बढ़ोतरी

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टरों की आबादी में हुई बढ़ोतरी

आजकल शहर से लेकर गाँव तक झोलाछाप डॉक्टरों का सुनामी आ गया है I हर जगह झोलाछाप डॉक्टर्स अपनी क्लिनिक खोलकर बैठ गये हैं I कई मरीज इन झोलाछाप डॉक्टरों से अपना इलाज करा कर अपनी जान गवाँ रहे हैं I प्रशासन इन झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई भी करती है लेकिन कुछ समय बाद फिर से झोलाछाप डॉक्टर फिर से एक्टिव हो जाते हैं I

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अवैध रूप से झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा क्लिनिक चलाया जा रहा है I स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार के दिन छापामारी करना शुरू कर दिया I छापामारी की खबर सुनकर झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक बंद करके गायब हो गये I कई डॉक्टरों ने तो क्लिनिक के बाहर लगे बोर्ड तक को छुपा दिया ताकि बचा जा सके I दरअसल स्वास्थ्य विभाग के पास झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिकों की अधिकृत कोई सूची नहीं है इसलिए यह लंबे समय से कार्रवाई से बचते आ रहे हैं।  झोलाछाप डॉक्टरों से गलत दवाइयों और इंजेक्शन ले लेने से मरीजों को दवाइयों से साइड इफेट और कुछ तो जान तक गवां दे रहे हैं I

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.आरके राजौरिया ने तीन टीम के साथ पिंटो पार्क, दीनदयाल नगर क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान तीन टीम 13 जगहों पर सर्च अभियान किये I मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. राजौरिया ने कहा कि कार्रवाई जारी रहेगी। अवैध तरीके से किसी भी क्लीनिक का संचालित नहीं होने दिया जा रहा है I

READ MORE :

https://golden36garh.com/?p=5275

https://golden36garh.com/?p=5288

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *