सीएम ने कहा IED ब्लास्ट में शहीद जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगा

सीएम साय ने कहा IED ब्लास्ट में शहीद जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगा

बीजापुर आईईडी ब्लास्ट में दो जवान शहीद और चार जवान घायल हुए हैं Iघायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया I IED Blast में आरक्षक सत्तेर सिंह और भरत लाल साहू शहीद हो गये I मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर जिले के मंडीमिरका के जंगलों में आईईडी विस्फोट में एसटीएफ के दो जवानों की शहादत को नमन और शहीद जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है । मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सलियों के खात्मे के लिए सरकार अभियान चला रहा है जिससे नक्सली घबराए हुए हैं और कायराना हरकत कर रहे हैं I सीएम ने आगे कहा कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगा Iनक्सलवाद को समाप्त करने की लड़ाई जारी रहेगा I शहीद हुए आरक्षक भरत लाल साहू रायपुर के रहने वाले हैं और शहीद जवान सत्तेर सिंह नारायणपुर के रहने वाले हैं I

READ MORE :

https://golden36garh.com/?p=5262

https://golden36garh.com/?p=5267

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *