Bilaspur ki khabarBreaking NewsNewsPoliticsPopular NewsTrending News

रायपुर एअरपोर्ट में जल्द शुरू होगा जयपुर के लिये हवाई सेवा

रायपुर एअरपोर्ट में जल्द शुरू होगा जयपुर के लिये हवाई सेवा

राजधानी रायपुर के रहवासियों के लिए एक खुशखबरी है । जिन यात्रियों को राजस्थान के जयपुर जाना है अब उन्हें ट्रेवल के लिए ज्यादा भागदौड़ करना नहीं पड़ेगा क्योंकि इस साल के अंत तक रायपुर से जयपुर तक सीधी हवाई सफ़र का यात्री मजा ले सकते हैं क्योंकि इस साल के दिसम्बर तक इसकी अनुमति मिल सकती है । इसके साथ ही राँची, पटना और राजकोट के लिए भी उड़ान शुरू किये जाने की उम्मीद है । इन दिनों रायपुर के एयरपोर्ट में यात्रियों के आवागमन लगातार बढ़ोतरी हो रहा है बीते दो सप्ताह में ही स्वामी विवेकान्द एअरपोर्ट से 96 हजार यात्रियों की आवाजाही हुआ है जिनमें कुल 644 से भी ज्यादा उड़ानें हवाईजहाजों ने भरी । इन दिनों एअरपोर्ट पर रिटेल स्टोर भी ओपन हुआ है जिसे हवाई सफर करने वाले यात्रियों को खूब भा रहा है । वहीं प्रयागराज के लिए अगस्त से हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी है । यह हवाई सेवा नान स्टॉप होने वाली है इससे पहले भी हवाई सेवा शुरू किया गया था लेकिन बाद में बंद कर दिया गया था । 

READ MORE :

https://golden36garh.com/?p=4346   

https://golden36garh.com/?p=4350

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *