पशु तश्करी मामले में आखरी दोषी ने भी तोडा दम

पशु तश्करी मामले में आखरी दोषी ने भी तोडा दम
राजधानी रायपुर के आरंग में पशु तश्तरी का मामला सामने आया है । आरंग से मवेशियों को ट्रक में भरकर ओड़िशा के मार्केट में बेचने ले जा रहे थे तभी तश्करी की आशंका के चलते दो लोगों की हत्या कर दी गयी थी । इस घटना में घायल सदाम ने भी आज दम तोड़ दिया ।
इसी महीने के बीते 7 जून को आरंग में मवेशियों को ट्रक में भरकर ओडिशा बाजार बेचने ले जा रहे थे तभी तस्करी की आशंका के चलते दो लोगों की हत्या कर दी गई थी। तस्करों ने बचने के लिए खाली नदी में छलांग लगा दी । इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गया, दूसरे का इलाज के दौरान मौत हो गया और तीसरे व्यक्ति जिसका नाम सद्दाम था उसका इलाज चल रहा था लेकिन आज उसने भी दम तोड़ दिया । जिनकी पहले मृत्यु हुई उनका नाम चाँद मियां और गुड्डू खान था । इस मामले में सद्दाम ही एक ऐसा एकलौत गवाह था लेकिन आज उसने भी दम तोड़ दिया ।
READ MORE :