जोनल स्टेशन में वसूलीकर्ता मनमानी कर रहे वसूली

जोनल स्टेशन में वसूलीकर्ता मनमानी कर रहे वसूली
बिलासपुर के जोनल स्टेशन में वसूलीकर्ता स्टेशन के दायरे से बाहर जाकर पार्किंग की वसूली कर रहें हैं । वसूलीकर्ता सबसे पहले नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में चैन लगाते हैं और उसके बाद मनमानी पैसा वसूलते हैं । इसके कारण वाहन मालिक का फिजूल में पैसा चला जा रहा है । इस पर रेल प्रशासन ने वसूलीकर्ता पर सख्ती दिखाई थी लेकिन वसूलीकर्ता अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं । रेल प्रशासन द्वारा पार्किंग के लिए पार्किंग की जगह दिया है लेकिन लोग पैसा बचाने के चक्कर में मनमानी नो पार्किंग एरिया में गाड़ी खड़ा कर दे रहे हैं । लेकिन इस पर थाने में शिकायत करनी चाहिए । जबरन वसूली करना ठीक नहीं है । स्टैंड कर्मचारियों को यह अधिकार नहीं है की स्टैंड के बाहर जाकर गाड़ियों में चैन लगाये और वसूली करें । सबसे ज्यादा दिक्कत लोगों तब होती है जब वाहनों में चैन लगा देते हैं और चले जाते हैं । गाड़ी मालिक को काफी इंतजार करना पड़ता है ।
READ MORE :