जानिए कोरोना के नए लक्षण

जानिए कोरोना के नए लक्षण

जानिए कोरोना के नए लक्षण: मरीजों में उल्टी-दस्त, डायरिया, के लक्षण ही कोरोना है,या फूड पॉइजनिंग ? कोरोना वायरस एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है। दिल्ली, मिजोरम, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और केरल के बाद राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इस बार मरीजों में उल्टी-दस्त यानी डायरिया की समस्या भी देखी जा रही है। माना जा रहा है कि उल्टी-दस्त कोरोना के नए लक्षण हैं।

राजस्थान के कोविड हॉस्पिटल RUHS के पीडियाट्रिक डॉ. आलोक गोयल के अनुसार- कुछ दिनों से OPD में बड़ी संख्या में बच्चे आ रहे हैं। इन बच्चों में उल्टी-दस्त और तेज बुखार की समस्या देखी जा रही है। कुछ बच्चों में तेज पेट दर्द के भी लक्षण मिले हैं। जब इनका कोरोना टेस्ट कराया गया, तो लगभग 5 प्रतिशत बच्चे पॉजिटिव पाए गए।

क्या वाकई उल्टी-दस्त और पेट दर्द कोरोना के लक्षण हैं या फिर गर्मी के मौसम में ऐसा होना आम बात है? इसका जवाब जानने के लिए हमने बात की रांची AIIMS के डॉक्टर प्रदीप भट्टाचार्य और मेडिसिन HOD डॉक्टर वीपी पांडेय, MGM MC, इंदौर से।

कुछ सवालों के जवाब –

फूड पॉइजनिंग के लक्षण क्या-क्या हैं?

जी मिचलाना
पेट में ऐंठन
उल्टी
दस्त
बुखार
कमजोरी
सिरदर्द
भूख में कमी

फूड पॉइजनिंग से क्या परेशानी हो सकती है?
जवाब : फूड पॉइजनिंग से पेट खराब, उल्टी और दस्त हो सकते हैं। यह समस्या बच्चों में ज्यादा होती है। अलग-अलग तरह के नुकसान पहुंचाने वाली कई सूक्ष्मजीव होते हैं, जो शरीर में समस्याएं पैदा कर सकते हैं। इनमें बैक्टीरिया, वायरस, और फंगस शामिल हैं। खाना जब खराब होता है तो ये कीटाणु इसमें पनपने लगते हैं। जब आप ऐसे खराब खाने को खाते हैं तो ये आपके शरीर में जाते हैं और घंटों बाद आपको उल्टी, दस्त और बुखार जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

क्या यह चिंता की बात है?
हां, उल्टी-दस्त को हल्के में लेना ठीक नहीं है। इससे छोटे बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत ज्यादा खराब हो रही है। कई बार इसकी वजह से मरीजों को हॉस्पिटल में भी एडमिट करना पड़ता है। चूंकि, इन दिनों कोरोना के एक लक्षण में उल्टी-दस्त भी शामिल है, ऐसे में लापरवाही महंगी पर सकती है।

YOU LIKES :

https://golden36garh.com/?p=1578

https://golden36garh.com/?p=1568

https://golden36garh.com/?p=1560

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *