यातायात जागरूकता अभियान के तहत हेलमेट वितरित किया गया

यातायात जागरूकता अभियान के तहत हेलमेट वितरित किया गया
आजकल आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और सड़क हादसे कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है I जिसको देखते हुए रायगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है I जिसके तहत वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है I साथ ही मोटरसाईकिल चालकों को निःशुल्क हेलमेट वितरित कर उन्हें यातायात नियमों और सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित सुझाव भी दिए जा रहे हैं I
पुलिस ने हेलमेट की अनिवार्यता का संदेश देते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बिना हेलमेट के 265 बाइक चालकों को पुलिस ने चलानी कार्यवाही करते हुए 1 लाख 21 हजार चार सौ रूपये का चालान काटा I पुलिस ने बताया की यह सारा पैसा राजस्व खाते में जाएगा I मोटर व्हीकल एक्ट के तहत थानावार कार्यवाही करते हुए, थाना यातायात 78 प्रकरण, कोतरारोड 32, खरसिया 29, चक्रधरनगर 25, कोतवाली 17, धरमजयगढ़ 15, पूंजीपथरा और तमनार 14-14, घरघोड़ा 12, जूटमिल 10, कापू और लैलूंगा 7-7 तथा भूदेवपुर 5 व्यक्तियों पर कार्यवाही किया गया है I
READ MORE :