बस और टैक्सी चालक निर्धारित किराये से ज्यादा वसूल रहे पैसे

बस और टैक्सी चालक निर्धारित किराये से ज्यादा वसूल रहे पैसे

छत्तीसगढ़ में इन दिनों 90 ट्रेनें अगले 10 जुलाई तक कैंसल हैं I जो ट्रेनें चल रही है उनमें सीट उपलब्ध नहीं है I ऐसे में यात्रियों के पास बस और टैक्सी में सफर करने के आलावा दूसरा और कोई विकल्प ही नहीं है I इसका फायदा बस और टैक्सी वाले जमकर उठा रहे हैं और मनमानी किराया वसूल रहे हैं I मानसून के आगमन से बाहर से आये मजदूरों को घर जाने के लिए बस में ठीक से पैर रखने की जगह नहीं है I जानकारी अनुसार, अभी 12 जून से 10 जुलाई तक 90 ट्रेनों का आवागमन रद्द हो गया है तब से बस और टैक्सी चालक मनमानी किराया वसूली कर रहे हैं I इन दिनों रायपुर से अंबिकापुर 1000 रूपये, गढ़वा 1400 रूपये और रायपुर से बिलासपुर का 300 रूपये प्रति व्यक्ति वसूला जा रहा है I यात्रियों से अभी निर्धारित किराये से 100 से 200 रूपये ज्यादा ले रहे हैं I इसी बात का फायदा ऑटो चालक भी उठा रहे हैं और मनमानी भाड़ा ले रहे हैं जिससे यात्रियों और ऑटो चालक के बीच भाड़े को लेकर बहस होती रहती है I

READ MORE :

https://golden36garh.com/?p=4543

https://golden36garh.com/?p=4554

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts