शाकाहारी खाने में मांस का टुकड़ा मिलने से हुआ हंगामा
शाकाहारी खाने में मांस का टुकड़ा मिलने से हुआ हंगामा
अशोका बिरयानी रेस्टोरेंट में खाने की प्लेट में मांस का टुकड़ा मिलने से बवाल मच गया है I इस रेस्टोरेंट के साथ यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है I अशोका बिरयानी रेस्टोरेंट के भिलाई स्थित ब्रांच में भी वेज बिरयानी के खाने में मांस का टुकड़ा मिलने से रेस्टोरेंट में हडकम्प मच मच गया I रेस्टोरेंट में खाने के लिए आए कस्टमर ने रेस्टोरेंट के मालिक से फूड इंस्पेक्टर से शिकायत करने लगा तब रेस्टोरेंट के प्रबन्धन ने हाथ जोड़कर माफ़ी मांग लगा I रायपुर निवासी सीए मुकेश यदु सोमवार 17 जून को अपनी शादी की सालगिरह मनाने भिलाई गये हुए थे तो वहाँ नेहरु नगर के अशोका रेस्टोरेंट खाना खाने के लिए पहुंचे और खाने में हांडी बिरयानी मंगवाई, प्लेट में आधा खाना खाने के बाद मुकेश थाली में मांस का टुकड़ा देखता है तो दंग रह जाता है I
स्टाफ से बोलने पर उसने मानने से साफ़ इंकार कर दिया I इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने हंगामा करना शुरू कर दिया और फूड इंस्पेक्टर से शिकायत की बात करने लगे I इस पर रेस्टोरेंट के सारे स्टाफ घबरा गये और लिखित रूप में माफीनामा बनाकर माफ़ी मांगी I
बता दें, मुकेश यदु शुद्ध शाकाहारी हैं उनका कहना है कि खाने में मांस का टुकड़ा आने से उनका धर्म भ्रष्ट हो गया I इस पर उन्होंने आक्रोश में आकर इस रेस्टोरेंट में कभी न आने की बात कही और दूसरों को भी न आने की अपील की I
READ MORE :