बिलासपुर में विश्वकर्मा जयंती पर किया रेलवे परिक्षेत्र में किया भव्य आयोजन

बिलासपुर में विश्वकर्मा जयंती पर किया रेलवे परिक्षेत्र में किया भव्य आयोजन

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर  में विश्वकर्मा जयंती पर इस साल खासा उत्साह देखा गया। निर्माण, तकनीकी संस्थानों, फैक्ट्रियों और वर्कशॉप्स में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना भव्य तरीके से की गई। रेलवे परिक्षेत्र में इस आयोजन ने मेला जैसा माहौल पैदा कर दिया। कालोनी के निवासियों और रेलकर्मियों ने इस साल आयोजन को और भव्य बनाने की कोशिश की, जिसमें आकर्षक लाइटिंग, विशाल पंडाल और मनमोहक झांकियों ने श्रद्धालुओं को खासा आकर्षित किया। शाम को हल्की बारिश के बीच लोग पंडालों में दर्शन के लिए उमड़ते रहे। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी परिवार सहित इस उत्सव में शामिल हुए।

इस साल की खास बात यह रही कि रेलवे परिक्षेत्र में डायनासोर की झांकी भी नजर आई, जिसे इंजीनियरिंग कर्मचारियों ने तैयार किया था। यह झांकी बच्चों के बीच खास आकर्षण का केंद्र रही। रेलवे के प्रमुख विभागों जैसे चालक-परिचालक संयुक्त लाबी, विद्युत विभाग, रेलवे पोस्ट ऑफिस और इंजीनियरिंग विभागों में भगवान विश्वकर्मा की स्थापना की गई थी, जहां दिनभर दर्शन और महाआरती का आयोजन होता रहा। इस भव्य आयोजन में लाखों रुपये की सजावट और झांकियों पर खर्च किए गए, और पिछले 25 वर्षों में यह आयोजन एक बड़े उत्सव का रूप ले चुका है।

इमलीपारा स्थित कायस्थ भवन और सिरगिट्टी के कारखानों में भी विश्वकर्मा पूजा के भव्य आयोजन हुए, जहां विशेष भोग प्रसाद का वितरण किया गया।

READ MORE :

https://golden36garh.com/?p=7080

https://golden36garh.com/?p=7084

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *