Bilaspur ki khabarBreaking NewsCG Latest NewsCrime NewsNewsPopular NewsTrending News

दसवीं के छात्रा ने पंखे लटकर लगाईं फाँसी

दसवीं के छात्रा ने पंखे लटकर लगाईं फाँसी

आज रविवार की सुबह दुर्ग में दसवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत कर लिया है I पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लड़की का नाम लक्ष्मी विश्वकर्मा (14) घर में माता-पिता, दादा-दादी और अपनी बड़ी बहन साथ में रहती थी I आज भोर में ही दादी को उनके काम में छोड़कर घर लौटी थी और सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली I उसकी माँ ने बताया कि लड़की का स्वास्थ्य बिलकुल ठीक था I किसी ने उसे डांटा भी नहीं I सुबह दादी को छोड़कर आई तो साथ में चाय भी और अपने कमरे में चली गई I जब सुबह 8 बजे मैंने (माँ) आवाज लगाया तो दरवाजा अन्दर से बंद था फिर किसी तरह से दरवाजा खोलकर अन्दर देखी तो पंखे से लक्ष्मी लटकी हुई थी I

घरवालों ने बताया कि सुसाईड करने के पीछे का कारण किसी को समझ नहीं आ रहा है कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला उसके पास से, किसी ने कुछ कहा भी नहीं था I  इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया I

READ MORE :

https://golden36garh.com/?p=4522

https://golden36garh.com/?p=4526

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *