डूबते Paytm को मिला अदानी का सहारा

डूबते Paytm को मिला अदानी का सहारा
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और Paytm के CEO विजय शेखर शर्मा की अहमदाबाद में मुलाकात की बात कही जा रही है, जहाँ दोनों के बीच डील फाइनल की बात कही जा रही है I अगर गौतम अडानी Paytm की हिस्सेदारी खरीद लेते हैं तो Paytm की स्थिति सुधर सकती है और Paytm, गूगल पे और फोन पे को टक्कर दे सकता है I
जानकारी के मुताबिक, अडानी और शर्मा के बीच पिछले कुछ समय से चर्चा चल रही है I अडानी ग्रुप पश्चिम एशिया के फंडों से भी बातचीत कर रहा है, ताकि उन्हें वन 97 में निवेशक के रूप में लाया जा सके, जिसने देश में मोबाइल पेमेंट में अग्रणी भूमिका निभाई है I 2007 में शर्मा द्वारा स्थापित वन 97, जिसका IPO देश में दूसरा सबसे बड़ा था I RBI के Paytm पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगाने के बाद से ही Paytm मुश्किलों से हुआ नजर आ रहा है I

READ MORE :