Bilaspur ki khabarBreaking NewsCrime NewsHealth & FitnessNews

शराब के नशे में दोस्तों में हुआ विवाद, तीन ने एक को धारदार हथियार से काट डाला

शराब के नशे में दोस्तों में हुआ विवाद, तीन ने एक को धारदार हथियार से काट डाला

शराब के नशे में दोस्तों में हुआ विवाद, तीन ने एक को धारदार हथियार से काट डाला I छत्तीसगढ़ के भिलाई में शराब के नशे में हुए विवाद में तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही एक दोस्त पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। भिलाई नगर थाना इलाके में मंगलवार की रात को पंथी चौक रूआबांधा के पास चार दोस्त बैठकर शराब पी रहे थे। 

शराब पार्टी के दौरान तीन दोस्तों की अपने चौथे दोस्त से विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि तीनों ने मिलकर एक की हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद भिलाई नगर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। भिलाई नगर थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया शराब पार्टी के बाद आपस में मृतक धरम राज के साथ विवाद हो गया, विवाद में तीन दोस्तों ने मिलकर धरम पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। 

मृतक धरम राज सोनानी (24) गांधी चौक रूआबांधा का बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के दोस्त बाली जाल, सुमित जाल, शंकर तांडी को गिरफ्तार किया है पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह आपसी विवाद बताया जा रहा है।

READ MORE :

https://golden36garh.com/?p=2493

https://golden36garh.com/?p=2498

https://golden36garh.com/?p=2498

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *