दिनदहाड़े गहनों से भरा बैग लेकर चोर हुए मौके से फरार
दिनदहाड़े गहनों से भरा बैग लेकर चोर हुए मौके से फरार
बिलासपुर जिले में चोरी का एक नया मामला सामने आया है I जहाँ चोरों ने दुकान संचालक हाथ से गहनों से भरा बैग लेकर फरार हो गये I घटना बिलासपुर जिले के सरकंडा के अशोक नगर का है I सरकंडा के एक ज्वेलरी दुकान संचालक जिनका नाम जवाहर सोनी जिनका दुकान अशोक नगर में माँ भवानी नाम से सोने, चाँदी और जेवर की ज्वेलरी का शॉप हैI आज बुधवार को जब दुकान में पहुंचे तो कंधे में जेवरों से भरे बैग को लटकाकर दुकान का शटर उठाने लगे तभी चोर बाइक में दुकान के पास आते हैं और उनका जेवरों से भरा बैग लेकर पार हो गये I
जैसे बैग छिनकर चोर भागने लगे तो दुकानदार जोर-जोर से शोर मचाना शुरू किया I तब तक चोर बैग से भरा ज्वेलरी लेकर पार हो गये I दुकान संचालक जवाहर सोनी ने तत्काल इसकी शिकायत पुलिस थाने में की I पुलिस भी घटना स्थल पर तत्काल पहुँच गयी I दुकान संचालक ने बताया कि बैग में करीब 15 लाख के आभूषण थे I पुलिस ने आसपास के सीसी टीवी खंगाल रही है और आसपास के लोगों से मामले से सम्बन्धित जानकरी खंगालने की कोशिश कर रही है I
READ MORE :