अभिनेता व निर्माता श्री आकाश डहरिया जी को “छोलीवूड रत्न” सम्मान

छोलीवुड स्टारडम सिने अवार्ड 2020-21 के द्वारा छत्तीसगढ़ी सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान के लिए फ़िल्म अभिनेता व निर्माता श्री आकाश डहरिया जी को “छोलीवूड रत्न” से सम्मानित किया गया हैं। कार्यक्रम में जानीमानी हस्तियां उपस्थित रही, जिनमे मोहन सुंदरानी जी, सतीश जैन जी, अशोक तिवारी जी व बृजमोहन अग्रवाल जी करकमलों द्वारा आकाश को ‘छोलीवूड रत्न’ से नवाज़ा गया। विगत 2015 से श्री आकाश डहरिया जी एसकेडी फिल्म प्रोडक्शन हाउस चला रहे हैं। जहाँ से एक्टिंग, मॉडलिंग, डांस, डायरेक्शन के क्षेत्र में अब तक 200 से अधिक बच्चे प्रशिक्षण लेकर आगे बढ़ चुक हैं और ये कार्य अभी भी ज़ारी है। आकाश डहरिया छत्तीसगढ़ में रहकर इंडस्ट्री में बहुत काम किए है और छत्तीसगढ़ के बाहर भी छोलीवूड को गोरान्वित किया है और कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में रहकर भी नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर बहोत से फिल्म फेस्टिवल क्रैक किया है और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।

श्री डहरिया जी छॉलीवूड को एक अलग मुकाम पर लेकर जा रहे हैं अपनी आने वाली प्रभावशाली फिल्मो/ प्रोजेक्ट्स के ज़रिये। एसकेडी फिल्म प्रोडक्शन के संस्थापक ने फ़िल्म इंडस्ट्री में अब तक अपने विशिष्ट योगदान रहें जो हैं – सोनझरी (आगामी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म), स्माल टाउन गर्ल, बॉलीवुड मूवी इश्क़ समंदर में बतौर अभिनेता, शहीद (रायपुर फ़िल्म फेस्टिवल 2015), इलेक्ट्रिक प्रिया (लवस्टोरी ऑफ बल्ब) जो कि हॉटस्टार पर रिलीस हुई हैं। आकाश ने कई डॉक्यूमेंट्री मूवी भी प्रोड्यूस की हैं जिसमे चलो गिरौदपुरी सबसे महत्वपूर्ण विषय रहा हैं।

????????????????????????????????????

आकाश डहरिया जी के विभिन्न शार्ट फिल्म को राष्ट्रीय स्तर से सम्मान स्वरूप 4th मुम्बई शार्ट फ़िल्म फेस्टिवल 2017, बेस्ट ऑफ इंडियन शार्ट फ़िल्म फेस्टिवल 2018, 3rd जयपुर फ़िल्म वर्ल्ड 2018, साउथ अकादमी एंड फ़िल्म फेस्टिवल 2018, 7th दादा साहेब फाल्के फ़िल्म फेस्टिवल 2017। अंतरराष्ट्रीय स्तर से सम्मान स्वरूप ब्लोन-अप इंटरनेशनल आर्ट हाउस फ़िल्म फेस्ट शिकागो 2017, ALTFF स्प्रिंग 2018, विंटेज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2018, MEDFF 2018, दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल अवार्ड 2019। आकाश डहरिया जी ना केवल फिल्मो में कमर्शियल प्रोजेक्ट्स करते हैं बल्कि अपनी संस्था के अन्तर्गत समाजिक कार्यो को भी सराहते हैं। जरूरतमंदों और गाँवो में जा कर फिल्मो की कार्यशाला मुफ़्त देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *