कोयला अफरा-तफरी अरोपी की रेगुलर बेल की याचिका खारिज

राजू सिंह और मुरारी सोनी की रेगुलर बेल की याचिका खारिज

कोयला अफरा-तफरी अरोपी की रेगुलर बेल की याचिका खारिज, बिलासपुर में हुए 5 हजार टन कोयला अफरा-तफरी में मामले मे तीन आरोपी का पता चला जिसमें से दो आरोपी जेल के सलाखों के पीछे है, और मास्टर माइंड अभी पकड़ में नही आया है जानकारी के मुताबिक I जो दो आरोपी जेल में हैं उनकी रेगुलर बेल की याचिका सेशन कोर्ट ने खारिज कर दी है I

बताया जा रहा है की कुछ समय पहले तिफरा यदुनंदन नगर निवासी ट्रांसपोर्टर केपी पयासी ने कोयला अफरा-तफरी मामले में कोयला व्यापारी दीपक सिंह,राजू सिंह और मुरारी सोनी के खिलाफ अपराध दर्ज कराया था Iआवर इन सभी आरोपियों को पुलिस ने इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी,407 और 409 के तहत मामला दर्ज किये थे I

इन मामलों के बाद ये तीनो आरोपी फरार थे I पुलिस तीनों की पकड़ में लगी हुई थी I इस दौरान पुलिस ने राजू सिंह के बड़े भाई अजय सिंह के हरदी स्थित कोयला प्लाट में छापामारा और कार्रवाई की और राजू सिंह के पिता रामजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया I

जिसमें 18 सौ टन का कोयला पुलिस ने जब्त कर लिया और डिपो को फिर सील कर दिया था I बताया गया है कि फिलहाल कोयला अफरा तफरी मामले में रामजीत सिंह को भिलाई पुलिस ने अपने कस्टडी में रखे हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये भी बताया गया कि फरार शातिर आरोपी राजू सिंह और मुरारी सोनी को भी सकरी पुलिस ने दिल्ली के एक होटल में पकड़ा था I जिसके बाद से ये दोनों जेल में है I और दोनो आरोपी (राजू सिंह और मुरारी सोनी) रेगुलर बेल की याचिका सेशन कोर्ट ने खारिज कर दी है I

बताया गया है कि ये सभी मामलो में मास्टर माइंड दीपक सिंह अभी पुलिस की पकड़ में नहीं आये हैं I जानकारी के मुताबिक दीपक सिंह फरारी काटने के दौरान ही रायपुर में अपने परिवार वालो के साथ एक शादी कार्यक्रम में शामिल हुआ था , और जहा आरोपी दीपक सिंह ने अपनी धर्म पत्नी के नाम पर एक कॉलोनी में एक करोड़ करीब मकान खरीदी का सौदा किया जनकारी मिला है, की आरोपी वर्तमान मे अपने ससुराल जो धनबाद में है, वहा छुपा बैठा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *