3 जनवरी राष्ट्रीय शिक्षक दिवस!

सावित्री बाई फुले जयंती ..

हीना कौशिक, बिलासपुर I आज भारत की प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फुले के जन्मदिन के अवसर पर बिलासपुर में उनके जन्मोत्सव को बड़े उत्साह से मनाया गया lआज के शुभ अवसर पर बडो सहित बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l

आज के टीचर्स डे के कार्यक्रम में सावित्रीमाई के संघर्ष की कहानी के बारे में बताया गया, उनके और ज्योतिबा के ज़िन्दगी के कठिन दिनों में भी स्त्री शिक्षा के लिए तत्परता को नाटक के माध्यम से दिखाया गया, बिलासपुर की हीना ने सूत्रधार का किरदार निभाया और बताया कि सावित्री माई ने स्त्री शिक्षा के लिए क्या क्या समर्पण और त्याग किये, कैसे डटी रहीं एक शिक्षित भारत, नया भारत , एक भारत का सपना लिए l तृप्ति सावित्री माई के किरदार में रही वहीं जयचन्द ज्योतिबा का किरदार निभाया Iनन्हे सावित्री और ज्योतिबा का किरदार रागिनी और अविनाश ने निभाया, फातिमा के किरदार में स्नेहा रहीं , तथा उस्मान शेख के किरदार को मनोज ने निभाया l पटकथा कृष्णा की थी, और डायरेक्शन की बागडोर समृद्धि ने संभाला l मंच की बागडोर इन्द्राणी के हाथों रही , वही सोनित शुरू से लेकर अंत तक कार्यक्रम के मेनेजमेन्ट में लगे रहे l

क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था l और सदस्यों द्वारा नए नए बनाये गये गीत सुनाये गये , जो सावित्रि माई के जीवन और उनके संघर्ष की दास्तान सुनाती है lलोगो को उनके शिक्षा के हक के लिए जागरूक किया गया l और तो और टाइम मशीन के द्वारा सावित्रि माई को आज में लाकर उनके विचारों के बारे में जाना , आज के समय की सावित्रि माई के किरदार में हीना रहीं lयह सब नाटक के माध्यम से दिखाया गया l

आज का दिन और सावित्री माई के जन्मदिवस के अवसर पर सभी के दिलों में जो अलख जगी है वो काबिल- ए -तारीफ है l
सावित्रीबाई फुले (3 जनवरी 1831 – 10 मार्च 1897) महाराष्ट्र की एक भारतीय समाज सुधारक, शिक्षाविद और कवियत्री थीं। उन्हें अंग्रेजों द्वारा भारत की पहली महिला शिक्षक माना जाता है।

#nationalteachersday

#savitribaiphule

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *