“सुआ नृत्य महोत्सव” में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल, “सजनी” का प्रमोशन..

सुवा नृत्य महोत्सव एवम प्रतियोगिता देवरीखुर्द बिलासपुर में 30/10/2021 दिन शनिवार को आपके दुर्गा मंदिर वार्ड न 43 में आयोजित हुई थी ..

छत्तीषगढ़ संस्कृति के पहचान सुवा गीत और लोक नृत्य”

छत्तीसगढ़ी धरोहर सुवा नृत्य प्रतियोगिता हमारी सांस्कृतिक परंपराओं , त्योहारों, रीतिरिवाजों को सहेजना हम सभी का कर्तब्य है।दीपावली के पूर्व माताओं, बहनों का घर घर जाकर सुवा नृत्य करना हमारी वर्षों पुरानी परंपरा है, जिससे दीपावली पर्व की शुरुआत होती है । आयोजक युवा संगठन एवम महिला एकता मंच देवरीखुर्द वार्ड नं 43 पहली बार हुआ है इस महोत्सव में मुख्य रूप से महिलाओ ने श्रीमती संतोषी सुनील भोई , अनिता मांडले,कल्पना, ज्योति ,भारती, कृष्णा , रुकमणी,माया , ज्योति और हमारे संरक्षक श्रीमान सुनील भोई, बी. पी. सिंह जी हमारे लाडले विद्यायक एवम पूर्व मंत्री डॉ कृष्ण मूर्ति बाँधी जी तथा हमारे छॉलीवूड रत्न आकाश डहरिया जी का खास योगदान था l और हमारे chhattisgarh के कलाकार आकाश डहरिया जी और उनकी सह कलाकार हीना कौशिक जी अपनी महात्वपूर्ण उपस्थति तो दर्ज़ करायी ही साथ में नई छत्तीशगढि एलबम “सजनी” का प्रमोशन भी किया l

आयोजित कार्यक्रम के कुछ यादगार पल..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *