प्रताड़ना से तंग आकर सरकारी बाबू ने की आत्महत्या
सुसाइड नोट से हुआ सरकारी कर्मचारी के मौत का खुलासा
छत्तीसगढ़ में इन दिनों आत्महत्या के केस हर रोज बढ़ते ही जा रहे हैं I घटना रायपुर के पुरानी बस्ती का है जहाँ कलेक्ट्रेट में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी प्रदीप उपाध्याय ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है I प्रदीप उपाध्याय कलेक्ट्रेट ऑफिस में बाबू के पद पर कार्यरत था और पिछले कुछ समय से उच्च अधिकारियों के द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था जिससे वो तंग आ गया था I तंग आकर उसने एक कमरे में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया और मरने से पहले सुसाइड नोट भी छोड़ गया I
इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुँचकर मामले की जाँच पड़ताल करनी शुरू कर दी I जांच के दौरान उन्हें मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला I सूत्रों के मुताबिक़, मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा था कि कलेक्ट्रेट ऑफिस में डिप्टी कलेक्टर रैंक के अधिकारियों द्वारा लंबे समय से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे वह तनाव में आ गया था । अधिकारियों के प्रताड़ना से तंग आकर प्रदीप उपाध्याय ने आत्महत्या करने का निर्णय लिया। इस सुसाइड नोट के खुलासे के बाद परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए परिजनों के ब्यान और सुसाइड नोट के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है I इस बीच पुलिस ने कहा कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर आरोपियों का कड़ी से कड़ी सजा दी जायेगी I
Read More :
गदर 2 की सफलता के बाद सनी देओल के पास लगी फिल्मों की लाइन
सूरजपुर में दोहरे हत्याकांड के बाद अवैध ठिकानों पर चला बुलडोजर