शराबबंदी को लेकर बोले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

शराबबंदी को लेकर बोले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

शराबबंदी को लेकर बोले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनावी साल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है I उन्होंने कहा कहा है कि मैं चाहता था कि शराब बंद कर दूं I

छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी साल में शराबबंदी का जिन्न भी बोतल से बाहर आ गया है. शराबबंदी को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. भूपेश बघेल ने दुर्ग में आयोजित संभागीय सम्मेलन में शराब को लेकर कहा कि डॉक्टर रमन सिंह की सरकार ने शराब को लेकर कहा कि डॉक्टर रमन सिंह की सरकार ने शराब को लेकर जो व्यवस्था की थी, वही व्यवस्था अभी तक चल रही है I
उन्होंने ये भी कहा कि मैं चाहता था कि शराब बंद कर दूं लेकिन तब तक कोरोना आ गया I सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना काल में ऐसी परिस्थितियां बनीं कि लोग नकली शराब, जहरीली शराब और यहां तक की सैनिटाइजर पी-पीकर मर गए I उन्होंने कहा कि इन सबके बाद अब मेरी हिम्मत नहीं हो रही है कि मैं शराब बंद कर दूं और लोग नकली, जहरीली शराब से मरने लगें I
सीएम बघेल ने निवर्तमान विधायकों के टिकट काटने को लेकर सवाल पर कहा कि जीतने वाले कैंडिडेट का क्राइटेरिया होता है I उन्होंने कहा कि जो जीत सकता है, उसको टिकट दिया जाता है I सीएम बघेल ने दावा किया कि हमारे अधिकतर विधायकों का रिपोर्ट कार्ड बहुत अच्छा है I कुछ लोग हो सकते हैं जो स्वास्थ्य या किसी और कारण से चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं होंगे, उनकी जगह किसी दूसरे उम्मीदवार को उतारा जाएगा I
भूपेश बघेल ने कहा कि यूपीए सरकार में धान का भाव कितना बढ़ा और एनडीए सरकार में कितना? यूपीए सरकार के भी 10 साल थे, एनडीए के भी 10 साल होने को हैं I उन्होंने कहा कि हम एमएसपी को लेकर बहस के लिए तैयार हैं. बघेल ने कहा कि यूपीए सरकार के समय डीजल-पेट्रोल के भाव क्या थे और अभी क्या हैं, वे जिस मंच पर चाहें कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता या किसान उनसे बात कर लेगा I

READ MORE :

https://golden36garh.com/?p=2684

https://golden36garh.com/?p=2680

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *