बिलासपुर में बादलों ने किया मेहरबान मतदान केंद्र जाना हुआ आसान

बिलासपुर में बादलों ने किया मेहरबान मतदान केंद्र जाना हुआ आसान

अभी बिलासपुर में कुछ दिनों से गर्मी ने अपनी रफ़्तार पकड़ी हुई थी लेकिन आज सुबह आसमान में बादल छाने से उसकी रफ़्तार थोड़ी धीमी हुई है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है I राहत की बात यह है कि आज 7 मई को लोकसभा चुनाव होना है, जिसके कारण मतदाताओं को मतदान केंद्र जाने और मतदान करने में आसानी होगा I आज सुबह 9 बजे बिलासपुर में मौसम का तापमान 34 डिग्री है इससे पहले तापमान 40 डिग्री के पार था I लेकिन दोपहर के बाद मौसम ने फिर से बदला अपना रंग, लोग अपने साथ टोपी, गमछा और पानी लेकर जा रहे हैं संग I फ़िलहाल अभी बिलासपुर का तापमान बढ़कर 38 डिग्री हो गया है I

READ MORE :

https://golden36garh.com/?p=3118

https://golden36garh.com/?p=3104

https://golden36garh.com/?p=3065

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *