छत्तीसगढ़ में अब 2 दिन के लिए शरब की दुकाने बंद, जाने क्यों..

हीना कौशिक, बिलासपुर I जी हां आपको बता दे की छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरिया पंचायत तथा आम उप-निर्वाचन मतदान होने वाले हैं। जिस करण 22 जनवरी 2022 को जिस जिस क्षेत्र में चुनाव होंगे उस क्षेत्र में शारब की दुकान बंद करने के आदेश दिए गए हैं। मतदान सबी के लिए बेहद जरूरी है, और मतदान हक है जनता का। सभी अपने हक का वोट दे सकें जिसके लिए करखाने सहित अन्य कार्य स्थल में श्रमिक को अवकाश दिया जाएगा।

ये जानकर शराब प्रेमियों को गहरा सदमा लग स्कता है। की मतदान वाले दिन अन्य कार्य संस्थान और शरब की दुकान बंद रहेंगे। दरसल मतदान वाले दिन सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।बता दें की छत्तीसगढ़ में 26 जनवरी के दिन भी शरब की दुकान बंद रहेंगे, लेकिन इस्के आदेश अभी नहीं आए हैं।

YOU LIKES:

https://youtu.be/yETzZLvXSZY

https://youtu.be/yETzZLvXSZY

https://youtu.be/c_frjMYJRfQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *