छत्तीसगढ़ के कई जंगलों में लगी आग

छत्तीसगढ़ के कई जंगलों में लगी आग

मई का महीना चल रहा है और अभी इतनी गर्मी बढ़ी हुई है कि इस भीषण गर्मी में छत्तीसगढ़ के जंगल भी धधक रहे हैं, ऐसे में जंगलों में थोड़ी सी भी आग लगने पर सारे जंगल में तेजी से आग फैल जाता है ऐसे में आग को काबू कर पाना काफी मुश्किल होता है I प्रदेश के जंगलों में बीते कुछ दिनों में आग लगने की 734 घटनाएँ हुई हैं I वन विभाग के अधिकारी आग लगने की बड़ी वजह नशेड़ी और असामाजिक तत्वों को बता रही है I इसके आलावा घूमने वाले पर्यटकों द्वारा सिगरेट पीकर जंगलों में फेंक देने से भी आग लगने के मामले सामने आये हैं I ऐसे में वन विभाग के अधिकारी ने लोंगों से जंगलों में जाकर इस तरह की लापरवाही न करने  अपील की I

READ MORE :

https://golden36garh.com/?p=3018

https://golden36garh.com/?p=3013

https://golden36garh.com/?p=2963

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *