
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या कांड में पुलिस को बड़ी सफलता
अभी हाल ही में पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की बेरहमी से हत्या कर दिया गया था और उसके बाद शव को सेप्टिक टैंक में रख दिया था। हत्याकांड का खुलासा होने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस की एसआईटी ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या कांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। बीजापुर एसपी ने पुष्टि की कि सुरेश, जो कांग्रेस नेता और मुकेश का रिश्तेदार है, उसने भ्रष्टाचार उजागर होने के कारण इस हत्या को अंजाम दिया।
मुकेश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्या की क्रूरता को उजागर किया है। जिसमें उनके लीवर के चार टुकड़े, पांच पसलियां टूटी हुई और सिर में 15 फ्रैक्चर पाए गए। डॉक्टरों ने इसे अपने करियर की सबसे क्रूर हत्या बताया।
इस घटना ने प्रदेश में आक्रोश फैला दिया है। पत्रकारों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई, संपत्ति कुर्की और पीड़ित परिवार को ₹1 करोड़ की सहायता देने की मांग की है। साथ ही दिवंगत पत्रकार को बलिदानी का दर्जा देने की अपील की गई है। पत्रकारों का कहना है कि राज्य में असामाजिक तत्व पत्रकारों की आवाज़ दबाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे पत्रकारिता कठिन दौर से गुजर रही है।
मुख्यमंत्री ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने का भरोसा दिया है। हालांकि, मार्च 2023 में पारित मीडियाकर्मी सुरक्षा विधेयक अभी तक प्रभावी नहीं हुआ है। उन्होंने सरकार की मंशा को स्पष्ट बताते हुए कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
Read More :
छत्तीसगढ़ में सीमेंट-सरिया की कीमतों में बढ़ोतरी से लोगों की बढ़ी परेशानी





















