रीवा में हुआ बड़ा सड़क हादसा, हादसे में दो की मौत दर्जनों हुए घायल
रीवा में डिवाइडर से टकराई बस, दो की मौत, आधा दर्जन घायल
मध्यप्रदेश के रीवा जिले के समान थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक़, प्रयागराज से सूरत जा रही एक प्राइवेट बस (अजय एयरलाइंस) डिवाइडर से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है वहीं करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। दुर्घटना के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए।
यह घटना रात करीब 1 बजे अजय एयरलाइंस बस समान थाना क्षेत्र के डिवाइडर से टकरा गई। घटना इतनी भयावह थी कि दो पुरुष यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी विकास कपीश के मुताबिक मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटना में घायल यात्रियों को तत्काल संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि बस मालिक से संपर्क कर बुकिंग दस्तावेज मांगे गए हैं, ताकि मृतकों की पहचान की जा सके। वहीं, ड्राइवर और कंडक्टर की तलाश शुरू कर दी गई है। यह हादसा एक बार फिर सड़कों पर सुरक्षा उपायों और ड्राइवरों की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े करता है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है, और उम्मीद है कि जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।
Read More :
स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, एक ही साल में जड़े 4 शानदार शतक