Breaking NewsCG Latest NewsCrime NewsNewsPopular NewsTechnologyTrending News

जय देवा गणेशोत्सव समिति ने किया भव्य आयोजन हजारों भक्त हुए शामिल

जय देवा गणेशोत्सव समिति ने किया भव्य आयोजन, हजारों भक्त हुए शामिल

कोरबा जिले के अंतर्गत कटघोरा शहर में हर साल की तरह इस साल भी गणेश उत्सव का आयोजन “जय देवा गणेशोत्सव समिति” द्वारा किया गया I इस समिति द्वारा हर साल कटघोरा में गणेशोत्सव का भव्य आयोजन किया जाता है I गणेशोत्सव के उपलक्ष में 17 सितम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया था जिसमें छत्तीसगढ़ जाने माने गायक दुकालू यादव ने समा बाँधा और उनकी इस प्रस्तुति को देखने के लिए हजारों की संख्या में स्टेडियम में लोग दूर-दूर से आये हुए थे I दुकालू यादव के भजन और देवी गीत से लोग झुमने को मजबूर हो गये I

समिति द्वारा 19 अगस्त दिन गुरूवार को फिर से हाई स्कूल ग्राउंड में जगराता का कार्यक्रम रखा जा रहा है इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर शिरकत करेंगी I इससे पहले भी उन्होंने यहाँ आकर अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं I छत्तीसगढ़ी में उनके कई गाने जैसे- छुम छुम छनन बाजे मैया पांव पैजनिया , पंडा कराय रहो पूजा मैया जी की झुमझूम के, ये भगवा रंग ये सभी गाने आज भी बच्चे-बूढ़े और जवान सभी के जुबान पर है I

जय देवा गणेशोत्सव समिति ने इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को उपस्थित होने का आग्रह किया है I

READ MORE :

https://golden36garh.com/?p=7057

https://golden36garh.com/?p=7052

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *