तारबाहर अंडरब्रिज के निर्माण होने से राहगीरों को मिलेगी राहत
तारबाहर अंडरब्रिज के निर्माण होने से राहगीरों को मिलेगी राहत
बिलासपुर जिले में नवनिर्मित अंडरब्रिज तारबाहर अंडरब्रिज का ही हिस्सा है। दरअसल पुराना ब्रिज अधूरा था। इसके चलते राहगीर बाईपास रेल लाइन के फाटक में फंस जाते थे। अक्सर जाम लगने से परेशानी होती थी। लोग इस जाम से इतने परेशान हो चुके थे कि ब्रिज की मांग को लेकर आंदोलन तक करना पड़ा। तब जाकर इस ब्रिज का निर्माण रेलवे ने प्रारंभ कराया। लोग अब इस ब्रिज से गुजरना शुरू कर दिए हैं,लेकिन शेड नहीं लगने कारण वर्षा होते ही भीगना पड़ रहा था।
बरसात का पानी भी ब्रिज में प्रवेश कर रहा था जिससे राहगीर काफी परेशान थे I इन सब समस्याओं को देखते हुए रेल प्रशासन ने शेड लगाने का काम शुरू कर दिया है I सबसे पहले लोहे का एंगल लगाया गया अब इसी एंगल में नट-बोल्ट लगाकर कसा जायेगा I रेलवे राहगीरों की समस्या का समाधान करने में लगी हुई है और प्रयास कर रही है कि इसी बरसात में काम पूरा हो जाए ताकि राहगीरों को किसी तरह की कोई बाधा उत्पन्न ना हो I रेलवे इसके लिए ठेकेदारों के ऊपर दबाव बना रही है ताकि काम समय से पहले ही हो जाए I
READ MORE :